Wednesday 7 May 2014

माल वाहक तथा माल वाहन शब्दों में अंतर - MACT


(6) माल वाहक तथा माल वाहन शब्दों में अंतर -

 
2008() दु.मु.प्र. 289 (सु.को.)न्यायामूर्तिगण: माननीय अरिजित पसायत एवं माननीय पी. सथासिवम
पक्षकार: श्रीमति थोकचम अंगबी संगीता श्रीमति सांगी देवी एवं एक अन्य बनाम ओरिएण्टल इंश्योरेन्स कं.लि. एवं अन्य {सिविल अपील संख्या 4946-4947 वर्ष 2007 निर्णीत दिनांक 23 अक्टूबर, 2007}
    () मोटर यान अधिनियम, 1988-धारा 147 के प्रावधान-’’माल वाहक’’ तथा ‘‘माल वाहन’’-शब्दों में अन्तर-बीमाकर्ता का दायित्व तृतीय पक्ष के लिए-अवधारित, बीमाकर्ता पर प्रतिपूर्ति के भुगतान का दायित्व नहीं-अतः यह अपील-माल वाहक में यात्रियों की ढुलाई-अधिनियम के प्रावधानों में वाहन स्वामी पर कोई दायित्व आयत नहीं किया गया-उसके माल वाहक में यात्रा कर रहे यात्रियों के सम्बन्ध में-इस संबंध में बीमाकर्ता का कोई दायित्व नहीं होगा-अतः बीमाकर्ता पर उच्च न्यायालय द्वारा कोई दायित्व आयत किया जाना न्यायोचित-मामला उच्च न्यायालय द्वारा कोई दायित्व आयत किया जाना न्यायोचित-मामला उच्च न्यायालय को प्रेषित-अधिकरण द्वारा अधिरोपित दण्ड की पूर्ति हेतु उत्तरदायी के दायित्व निर्धारण हेतु-अपील निस्तारित।  (पैरा 9 से 13)

No comments:

Post a Comment