Thursday 25 July 2019

अपंजीकृत भागीदारी विलेख पर आधारित वाद पोषणीय नहीं है

अपंजीकृत भागीदारी विलेख पर आधारित वाद पोषणीय नहीं है

      भागीदारी अधिनियम 1932 धारा 69(2) एवं सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 7 नियम 11 सीपीसी के अंतर्गत प्रस्तुत आवेदन की खारिजी के विरुद्ध  पुनरीक्षण - अभिनिर्धारित - वादपत्र में यह अभिवाक् किया गया कि करार, भागीदारी विलेख के स्वरूप का है - यह भी स्वीकार किया गया कि उक्त भागीदारी विलेख पंजीकृत नहीं है, अतः 1932 के अधिनियम की धारा 69 के अनुसार, उक्त पंजीकृत भागीदारी विलेख पर आधारित वाद पोषणीय नहीं है - आदेश 7 नियम 11 सीपीसी के अंतर्गत आवेदन मंजूर - वाद खारिज- याचिका मंजूर।
निर्मला देवी श्रीदेवी विरुद्ध श्रीमती भारती देवी, सार्ट नोट 129 आई.एल.आर.( 2017) मध्य प्रदेश

No comments:

Post a Comment