Wednesday, 7 May 2014

पेट्रोल टैंकर सड़क से नीचे गिरा उसमें से रिसते पेट्रोल को एकत्रित करने में आग लगी व विस्फोट से 46 व्यक्ति मरे-इसे मोटरवाहन के प्रयोग से उद्भूत दुर्घटना माना गया- MACT

पेट्रोल टैंकर सड़क से नीचे गिरा उसमें से रिसते पेट्रोल को एकत्रित करने में आग लगी विस्फोट से 46 व्यक्ति मरे-इसे मोटरवाहन के प्रयोग से उद्भूत दुर्घटना माना गया-
 
        त्रुटिहीन मुआवजे के लिए दावा-अधिकरण द्वारा मोटर वाहन के उपयोग से उद्भूत दुर्घटना नहीं माना एवं याचिकाऐं निरस्त - उच्च न्यायालय ने एक अपील में अधिकरण के आदेश को अनुज्ञात की जिसकी अपील उच्च न्यायालय की खण्डपीठ में करने पर निरस्त की गई जिसके विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील करने पर अपील निरस्त की गई अर्थात् इसे मोटरवाहन के प्रयोग से उद्भूत दुर्घटना माना गया।  न्यायदृष्टांत - न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बनाम यादूशंभाजी मौर्य एवं अन्य, 2011 (1) दु.मु.प्र. 1 (सु.को.) उच्चतम न्यायालय।

No comments:

Post a Comment