प्रशासनिक विधि- विबंध का सिद्धांत - अभिनिर्धारित- विबंध का सिद्धांत वहां लागू नहीं होता जहां वृहद लोकहित शामिल हो- याची प्राधिकारियों ने करार तथा नियमों को प्रत्यक्ष रूप से भंग करते हुए कार्यवाही की जिससे लोकहित को नुकसान तथा राजकोष को हानि पहुंची है- कानूनी उपलब्धों के विरुद्ध कोई निबंध प्रवर्तित नहीं होते - संपूर्ण कार्रवाई सम प्रवर्तक के आवेदन पर आरंभ हुई, उसे निर्दोष अभिनिर्धारित नहीं किया जा सकता ।
मे. समदड़िया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड विरुद्ध मध्य प्रदेश राज्य ILR 2019 डीवी 16
मे. समदड़िया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड विरुद्ध मध्य प्रदेश राज्य ILR 2019 डीवी 16
No comments:
Post a Comment