Saturday, 31 August 2019

चेक पर हस्ताक्षर स्वीकार है तो अन्य लिखावट का महत्व नहीं

चेक पर हस्ताक्षर स्वीकार है तो अन्य लिखावट का महत्व नहीं

न्याय दृष्टांत आईएलआर 2008 मध्यप्रदेश 1309 नरेन्द्र बनाम आनंद कुमार के प्रकरण में प्रतिपादित किया गया है कि यदि आरोपी ने *चेक पर अपने हस्ताक्षर को स्वीकार किया है तो ऐसी स्थिति में चेक के अन्य कालमो में किसी अन्य के द्वारा लिखावट की गई हो तो ऐसी स्थिति में चेक का हस्तलेख विशेषक से जांच कराए जाने का कोई लाभदायक परिणाम नहीं निकलेगा* क्योंकि चेक के अन्य कालम आरोपी के निर्देश पर अन्य के द्वारा भी भरे जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment