Sunday, 8 January 2023

उधारकर्ता को सरफेसी अधिनियम धारा 18 के तहत डीआरएटी में अपील से पहले किस राशि का 50% पूर्व जमा देना होगा . सुप्रीम कोर्ट

 उधारकर्ता को सरफेसी अधिनियम धारा 18 के तहत डीआरएटी में अपील से पहले किस राशि का 50% पूर्व जमा देना होगा ? 

सुप्रीम कोर्ट ने समझाया सरफेसी अधिनियम की धारा 18 के तहत पूर्व जमा के रूप में जमा की जाने वाली राशि की गणना करते समय उधारकर्ता को किस राशि का 50% पूर्व जमा के रूप में जमा करना आवश्यक है? सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) को दिए एक फैसले में स्पष्ट किया है। 

केस विवरण- सिद्धा नीलकंठ पेपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बनाम प्रूडेंट एआरसी लिमिटेड | 2023 लाइवलॉ (SC) 11 | सीए 8969/ 2022 | 5 जनवरी 2023 | जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस बी वी नागरत्ना


https://hindi.livelaw.in/category/news-updates/supreme-court-weekly-round-up-a-look-at-some-important-ordersjudgments-of-the-supreme-court-218354?infinitescroll=1

No comments:

Post a Comment