Monday, 31 December 2018

प्रतिकूल कब्जे का प्रयोग डाल के रूप में किया जा सकता है, तलवार के रूप में नहीं


प्रतिकूल कब्जा - अपीलार्थी गण/वादीगण ने प्रतिकूल कब्जा के आधार पर स्वत्व की घोषणा एवं स्थाई व्यादेश हेतु वाद प्रस्तुत किया- तथ्य के समवर्ती निष्कर्ष- द्वितीय अपील अभीनिर्धारित- प्रतिकूल कब्जे के आधार पर कोई घोषणा नहीं चाही जा सकती' जहां तक की (2014) 1 SCC 669 मे प्रकाशित गुरुद्वारा साहिब के प्रकरण में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार *प्रतिकूल कब्जे का प्रयोग डाल के रूप में किया जा सकता है, तलवार के रूप में नहीं*- विधि का कोई सबूत प्रश्न अंतर ग्रस्त नहीं- अपील खारिज।
रामसनेही विरुद्ध मुस. रजौआ (2017) मध्य प्रदेश 899